मेरी कहानी जानें
आओ सुनाऊं अपनी कहानी
कौन है सुपरहीरो बैल कोल्हू?
बैल कोल्हू एक सुपरहीरो है जो पृथ्वी से अनंत कोस दूर स्थित किसी सिनसिनाटी ग्रह का निवासी है. मुसीबत में फंसे लोगों को बचाने की उसकी स्वाभाविक प्रवृति है और वह उनकी मदद के लिए रॉकेट से भी तेज उड़ता है. दूसरे ग्रह का होने के कारण वह पृथ्वी के बारे में जानने को बहुत उत्सुक रहता है और नए दोस्त बनाना पसंद करता है. उसे जलेबी, समोसे और पकौड़े जैसे तले स्नैक्स बहुत पसंद हैं. लूटपाट और डकैती के दौरान भी सुपरहीरो बैल कोल्हू उनकी खुशबू सूंघ कर उनकी तरफ लपकता है और उन्हें खाना बंद नहीं कर सकता.