#ChunoSahi अभियान क्यों ज़रूरी है?
लाइफ में सही फैसले लेना बहुत ज़रूरी है – चाहे वह खाना पकाने का तेल हो या फिर इलेक्शन! देश में चुनाव का माहौल है. 2024 इलेक्शन में जीत के लिए हर पार्टी, हर नेता पूरा ज़ोर लगायेंगे. लेकिन कुछ सवाल सबके मन में ज़रूर उठते हैं: अपना नेता किसे चुनें? किस पार्टी को वोट दें? कौन है बेहतर उम्मीदवार?
इन्ही सवालों का जवाब देने और सही चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बैल कोल्हू कच्ची घानी सरसों का तेल एक नया चुनावी अभियान लाया है #ChunoSahi
बैल कोल्हू अपने डिजिटल कैम्पेन्स जैसे #RasodeMeinMardHai, #ComicPadhnaCoolHai #TheSuperWriter के माध्यम से समाज और सोच में बदलाव लाने की कोशिश करता आया है. हमें लगता है कि जागरूक और शिक्षित नागरिक देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
#ChunoSahi अभियान क्यों ज़रूरी है?
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है, युवा जोश से भरपूर देश है, इनोवेशन और आईडिया का समुन्दर है. दुनिया की पांचवी सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश है. भारतीय पकवान, संस्कृति और प्राकृतिक खूबसूरती दुनियाभर में लोकप्रिय हैं. लेकिन फिर भी कई समस्याएं देश से लिपटी हुयी हैं. इन्हीं समस्याओं के समाधान की शुरुआत एक अच्छे नेता से होती है.
चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव -2019 में एक तिहाई जनता ने मतदान नहीं किया. अगर सही नेता का चुनाव नहीं करेंगे तो देश में बेहतर विकास की उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए. एक जागरूक नागरिक के तौर पर हमें सोच समझकर सही तरीके से वोट कर सही नेता को चुनना चाहिए. जैसे हम खाने का तेल चुनते हैं सबसे सही वैसे ही अपना नेता भी सही चुनना चाहिए.
सही चुनाव क्यों ज़रूरी है?
देश के विकास की डोर जितनी देश को चलाने वाले हमारे नेताओं के हाथ में होती है उतनी ही एक मतदाता के हाथ में. मतदाता ही सही नेता चुनकर बेहतर राष्ट्र की नींव रखता है. उम्मीदवार आपकी गलियों में आयेंगे, झूठे वादे करेंगे, आपको लुभायेंगे, लेकिन आप अपने मत का सौदा मत करना. जैसे बाज़ार में अनेकों एडिबल ऑयल्स हैं लेकिन आप वही खरीदते हैं जो आपकी सेहत के लिए अच्छा होता है वैसे ही नेता भी वही चुनें जो क्षेत्र के लिए अच्छा हो. जो शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज के लिए अच्छा हो.
कैंपेन से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करें
बैल कोल्हू कच्ची घानी सरसों का तेल: एक सही चुनाव!
50 बरसों से बैल कोल्हू लाखों रसोई में शुद्दता, स्वाद और सेहत की धारा पहुंचाता आया है. अपनी क्वालिटी, पनजेंसी (झांझ), प्रकृति गुण और खुशबू से लोगों का दिल जीतता आया है. 13 राज्यों में 1,50,000 से अधिक रिटेलर्स नेटवर्क और इ-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे एमाज़ान, फ्लिप्कार्ट के माध्यम से देश के कोने-कोने तक पहुँच रहा है. इसीलिए बैल कोल्हू आपके लिए एक सही चुनाव है.
- • 100% कोल्ड प्रेस्ड
- • ओमेगा 3 से भरपूर – एसेंशियल फैटी एसिड्स
- • 0 ट्रांस फैट
- • परफेक्ट पंजेंसी
- • सुपर फूड
- • विटामिन A और D2 से भरपूर
उड़न छू पार्टी का शुभारम्भ
उड़न छू पार्टी एक काल्पनिक पार्टी है जिसके उम्मीदवार बच्चू भईया हैं. इस पार्टी का चुनाव चिन्ह उड़ता कबूतर है. इसका उद्देश्य सही चुनाव के लिए जनता को बेहतर तरीके से समझाना है. इसका स्लोगन, चुनाव चिन्ह या रंग किसी वास्तविक पार्टी से मिलना सिर्फ संयोगवश है .