बैल कोल्हू
*नियम और शर्तें लागू*
हम सबने ट्रकों के पीछे अनोखे अंदाज़ में लिखे स्लोगन्स ज़रूर पढ़े होंगे. जिन्हें पढ़ कर कभी हम पूरे रास्ते हँसते हैं या फिर दोस्तों से शेयर करते हैं. और करें भी क्यों नहीं आखिर ये स्लोगन्स इतने मज़ेदार जो होते हैं. ज़रा कम पी मेरी रानी बहुत महंगा है इराक का पानी, हमारी चलती है लोगों की जलती है, लटक मत पटक दूंगा, हस मतपगली प्यार हो जाएगा जैसे कई एक से बढ़कर एक बढ़िया क्रिएटिव स्लोगन्स लिखे रहते हैं.तो बैल कोल्हू ने सोचा क्यूँ न लोगों की क्रिएटिविटी को पहचान दिलाया जाए, लोगों में जो शब्दों की कलाकारी है उसे पहचान दिलाया जाए. इसी उद्देश्य से #TruckSloganPlease सोशल मीडिया कांटेस्ट लांच किया. जिसमें लोगों ने “बैल कोल्हू” शब्द का इस्तेमाल करके मज़ेदार स्लोगन्स लिखे और ब्रांड के फेसबुक और इन्स्टाग्राम हैंडल्स पर शेयर किये. बेस्ट स्लोगन्स को विजेता चुना गया और कंपनी के ट्रकों के पीछे भी लिखवा दिया गया. यह कांटेस्ट ब्रांड प्रमोशन का एक शानदार तरीका साबित हुआ. अब आपको सड़क पर बैल कोल्हू के ट्रक्स भी देखने को मिलेंगे, जिनके पीछे मजेदार स्लोगन्स लिखे होंगे.